Joharlive Desk
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने विभिन्न श्रेणी के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 805 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, एसोसिएट नगर निवेशक, आशुलिपिक, कार्यपालक अभियंता समेत अन्य पद भरे जाएंगे। इन पदों को संविधा/प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जनवरी 2020 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार के मूल निवासी उम्मीदवारों को दिया जाएगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं:
जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 377 (अनारक्षित : 154)
जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल), पद : 44 (अनारक्षित : 18)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 42 (अनारक्षित : 16)
योग्यता (उपरोक्त तीन पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा प्राप्त हो।
वेतन : 27,000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष।
असिस्टेंट इंजीनियर (मेकेनिकल), पद : 02 (अनारक्षित : 01)
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 61 (अनारक्षित : 25)
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), पद : 192 (अनारक्षित : 77)
योग्यता (उपरोक्त तीन पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/सिविल इंजीनियरिंग विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
– इसके साथ उम्मीदवारों ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
वेतन : 55,000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष।
एसोसिएट नगर निवेशक, पद : 03 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से टाउन प्लानिंग/रिजनल/ अर्बन प्लानिंग/सिटी प्लानिंग/कंट्री प्लानिंग/ट्रांसपोर्ट प्लानिंग/हाउसिंग विषय में मास्टर या समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
– इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 70,000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 31 और अधिकतम 55 वर्ष।
आशुलिपिक, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से बारहवीं/इंटरमीडिएट परीक्षा पास होने के साथ कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग गति 25 शब्द प्रतिमिनट हो और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रतिमिनट हो।
वेतनमान : 26,000 रुपये।
निम्नवर्गीय लिपिक, पद : 03 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास हो और इसके साथ टाइपिंग और कम्प्यूटर चलाना आता हो।
वेतनमान : 20,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष।
कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक/विद्युत), पद : 09 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से यांत्रिक/विद्युत अभियंत्रण विषय में डिग्री होनी चाहिए।
– इसके साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 70,000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 31 और अधिकतम 55 वर्ष।
सहायक नगर निवेशक, पद : 22 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से टाउन प्लानिंग/रिजनल/ अर्बन प्लानिंग/सिटी प्लानिंग/कंट्री प्लानिंग/ ट्रांसपोर्ट प्लानिंग/हाउसिंग विषय में मास्टर या समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान : 55,000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष।
कार्यपालक अभियंता (सिविल), पद : 46 (अनारक्षित : 17)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
– इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 70,000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 31 और अधिकतम 55 वर्ष।
– आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (http://urban.bih.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज पर ऊपर से दाईं ओर दिखाई दे रहे रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर शीर्षक Apply online for recruitment on various posts (Deputation/Retired/Contractual) under UD&HD… लिंक दिया गया है।
– इस पर क्लिक करने पर एक और नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको व्यू एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा।
– ऐसा करते ही आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
– इसे सावधानी से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद पिछले वेबपेज पर वापस आएं।
– यहां आपको Click Here to Apply Online (For Contractual) लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
– खुलने वाले वेबपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
– इसे विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। अब प्राप्त लॉगइन डिटेल्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
– सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08 जनवरी 2020