Joharlive Desk
मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला पुलिस के जवान अब किसी भी इलाके में कोरोना संक्रमित या उनके परिवार के पास पी0पी0ई0 किट पहनकर ही जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने आज कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज को मेडिकल टीम के साथ क्वाराइन्टाइन या अस्पताल ले जाने के क्रम में पुलिसकर्मियों को हर हालत में पी0पी0ई0 किट पहनकर ही जाना होगा । ऐसा पुलिस की सुरक्षा के लिए किया गया है ।स्वास्थ्य विभाग ने जमालपुर पुलिस को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट्स उपलब्ध करा दिया है । मेडिकल टीम के सदस्य पहले से ही पीपीई किट पहनकर जांच कार्य में जुटे हैं ।
सुश्री सिंह ने कोरोना ने नये हॉटस्पाट के रूप में उभरे जिले के जमालपुर शहर के नागरिकों को जीवन रक्षक दवाएं और आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आदेश स्थानीय पुलिस को दिया है । उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान जमालपुर शहर में दस नए पॉजिटिव मरीजों का पता चला था ।