पटना: उत्तर प्रदेश के बलिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बिहार आर्म्स पुलिस की एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, जिससे 29 जवान घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब जवान दीपावली और छठ पर्व के लिए बिहार के रोहतास से सिवान के लिए प्राइवेट बस से यात्रा कर रहे थे.

एसपी बलिया विक्रांत वीर ने बताया कि घटना मध्य रात्रि में बैरिया इलाके के चांद दियर पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां बस अचानक पलट गई. घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा बैरिया में भर्ती कराया गया, जहां 10 गंभीर रूप से घायल जवानों को सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया. वर्तमान में सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बिहार के डुमराव में तैनात जवान अमित, जो इस हादसे में घायल हुए हैं, ने बताया कि वे सभी जवान दो बसों में सवार होकर यात्रा कर रहे थे. उन्होंने कहा, “रात 1 बजे के आसपास बस के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.” इस दुर्घटना में कुल 40 जवान बस में सवार थे, जिनमें से 15 से 20 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Share.
Exit mobile version