देवघर। देवघर के कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बिहटा के कुख्यात अपराधी अमित सिंह की हत्या के मामले में बिहार पुलिस के एक एएसआइ और एक आरक्षी की संलिप्तता सामने आई है।
इस मामले में बिहार पुलिस के एएसआइ राम अवतार राम और आरक्षी ताबिश खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को चंचल कोठारी अपहरण कांड में पेशी के लिए देवघर कोर्ट पहुंचे अमित सिंह की वकील के चैंबर में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने दो जांच टीम का गठन किया था।
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों पुलिसकर्मियों पर आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने का पुख्ता प्रमाण मिला है। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने बिहार की आर्म्ड स्कोर्ट पार्टी के द्वारा बरती गई लापरवाही के संदर्भ में भी रिपोर्ट दी थी।