Joharlive Desk
हाजीपुर । बिहार के वैशाली जिले में हत्या से आक्रोशित ग्रामीण आज सुबह से राजा पाकर थाने का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजा पाकर थाना क्षेत्र के भुलई गांव निवासी मनीष कुमार (35) कल रात हाजीपुर से घर लौट रहा था तभी जिले के महुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडा के निकट अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी । शव का पोस्टमार्टम हाजीपुर सदर में अस्पताल में कराये जाने के बाद उनके परिजन गांव पहुंचे तभी ग्रामीण उग्र हो गये और प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव कर दिया । उग्र लोग थाने के बाहर लगी एक पुलिस गाड़ी को भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी है। समाचार भेजे जाने तक ग्रामीण थाने के बाहर इकट्ठा थे।