JoharLive Desk
कटिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जैविक खाद के जरिये जैविक उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सकेगा।
श्री कुमार ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत रौतारा में रौतारा पोखर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करने के बाद कहा कि जैविक खेती के लिए सरकार की ओर से अतिरिक्त सहायता दी जा रही है। पहले चरण में इसे सब्जी की खेती के लिए शुरू किया गया है जिसका विस्तार कर अन्य फसलों के लिए भी इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने जैविक खेती करने वाले किसान पशुपालकों से कहा कि गायों की संख्या और अधिक बढ़ाइए ताकि उसके गोबर और मूत्र का इस्तेमाल कर जैविक खाद के जरिये जैविक उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सकेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती, ड्रिप इरीगेशन, औपचारिक एवं जैविक विधि से सब्जी, फल, फूल की खेती के साथ ही मछली एवं मखाने की खेती का भी मुआयना कर अधिकारियों एवं कृषि विशेषज्ञों से इससे किसानों की होनेवाली आमदनी और उत्पादन के विषय में जानकारी ली।