JoharLive Desk
भागलपुर । भागलपुर में इन दिनों नई-नई तकनीक से धंधेबाज शराब का कारोबार कर रहे हैं । इसी कड़ी में गोराडीह पुलिस ने गुरुवार को एक शराब कारोबारी को 70 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि शराब कारोबारी दूध के कनस्तर में तहखाना बनाकर शराब का धंधा कर रहा था। कनस्तर को इस हिसाब से बनाया गया था कि ऊपर में दो -चार लीटर दूध अंटे और उसके नीचे शराब की बोतल भरी जाए।
लेकिन गोराडीह पुलिस को इस धंधे की गुप्त सूचना मिल गई थी और पुलिस ने गोराडीह -भागलपुर मुख्य मार्ग पर रामचंद्रपुर के पास वाहन चेकिंग चला रखी थी । चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दूध वाले को रोका जिसमें दूध का कनस्तर लदा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो ऊपर में तो दूध ही दिखा लेकिन जब नीचे से स्क्रू खोल कर देखा गया तो उसमें 60 बोतल रॉयल चैलेंज तथा 10 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। शराब कारोबारी झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत साबेजोर गांव के अमित कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसका मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गयी है।