पटना : बिहार में चौथा कृषि रोडमेप बुधवार को लागू हो गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना में आयोजित समारोह में चौथे कृषि रोडमैप का लोकार्पण किया, जो अगले पांच साल तक लागू रहेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बिहार को हर सेक्टर में विकास का रोड मैप बनाकर काम करना होगा. मानव निर्मित संकीर्णता से बाहर आकर समेकित विकास की जरूरत है. राज्य के नीति निर्धारक लोगों को विकास के रोड मैप के लिए पहल करनी होगी.

कृषि रोडमैप से बढ़ेगी किसानों की आय : नीतीश कुमार

मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार को पांचवें कृषि रोडमैप की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें 1.63 लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है, जिससे किसानों की आय और बढ़ेगी. सीएम नीतीश कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि चतुर्थ रोडमैप को लॉन्च करने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आई हैं. वो प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की धरती पर आई हैं. यह बिहारवासियों के लिए गर्व का क्षण है. सीएम ने कहा कि 2008 में कृषि रोडमैप की शुरुआत हुई थी तब से लेकर अब तक धान, गेहूं, मक्का, आलू जैसी फसलों की उत्पादकता बढ़ी है. किसानों की आय बढ़ी है. पांच कृषि कर्मण पुरस्कार राज्य को मिले हैं. धान और आलू की उत्पादकता में रिकॉर्ड भी बना है.

Share.
Exit mobile version