JoharLive Desk
भागलपुर । संविधान बचाओ, देश बचाओ के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में प्रदर्शन किया। जुलूस में प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को जिले के विभिन्न इलाकों से राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुलूस निकालकर समाहरणालय पहुंंचेे। प्रदर्शनकारियों के हाथों में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। जुलूस में भारी भीड़ के चलते लगभग 2 घंटे तक सड़कों पर जाम सा बना रहा। जुलूस में 50 फीट का तिरंगा लोगों के आकर्षण का केंद्र था। जुलूस में भारी भीड़ को देखते हुये जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया था।