मधुबनी : मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान सुबह सात बजे शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया. सुबह से ही सभी बूथों पर लंबी कतारें देखी गईं. वोटिंग के दौरान कुछ इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम सुहावना होने के कारण मतदाता जल्दबाजी में नहीं दिखे.

दो लोगों को हिरासत में लिया गया

धुबनी लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मधुबनी के नरौरा हाई स्कूल के बूथ नंबर 187 पर संदिग्ध गतिविधि के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उसका मोबाइल और कुछ दस्तावेज जब्त कर लिये गये हैं.

हाजीपुर में आधे घंटे रुका मतदान, ईवीएम में आई खराबी

हाजीपुर के मतदान केंद्र संख्या 191 दिग्घी पूर्वी प्राथमिक विद्यालय पर वोटिंग मशीन में खराबी आ गयी है. इसके चलते आधे घंटे तक मतदान रुका रहा. प्राथमिक विद्यालय में तीन बूथ हैं, जिन पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. उधर, महुआ के हसनपुर ओस्ती उत्क्रमित मध्य विद्यालय के उर्दू बूथ संख्या 207 पर ईवीएम मशीन में खराबी की सूचना मिली. जिसके बाद मशीन को बदला गया और अब मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें: गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतदाताओं में उत्साह 

Share.
Exit mobile version