पटना : बिहार की पांच सीटों मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर और सीतामढी पर मतदान हो रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने दोपहर एक बजे तक पांचों लोकसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. पांचों सीटों पर कुल 34.62 फीसदी वोटिंग हुई. दोपहर 01:00 बजे तक मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 33.57 फीसदी वोटिंग, मुजफ्फरपुर में 1 बजे तक 38 फीसदी वोटिंग हुई है. सारण में 33.67 फीसदी और सीतामढी में 35.01 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग मुजफ्फरपुर में 37.80 फीसदी हुई. सबसे कम हाजीपुर में 33.10 फीसदी वोट पड़े.

सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मतदान सीतामढी में 22.70 फीसदी हुआ. सबसे कम मतदान हाजीपुर में 17.36 फीसदी हुआ. मुजफ्फरपुर में 22.45 फीसदी, मधुबनी में 22.37 फीसदी और सारण में 20.75 फीसदी वोटिंग हुई. कुछ 21.11 फीसदी वोटिंग हुई.

Share.
Exit mobile version