पटना : बिहार में चौथे चरण का मतदान जारी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सुबह नौ बजे तक पांचों लोकसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. सबसे ज्यादा मतदान दरभंगा में 11.61 फीसदी हुआ. सबसे कम मतदान बेगुसराय में 8.85 फीसदी हुआ. समस्तीपुर में 11.11 फीसदी, मुंगेर में 10.26 फीसदी और उजियारपुर में 9.31 फीसदी वोटिंग हुई. कुछ 10.18 फीसदी वोटिंग हुई.
दरभंगा के बूथ पर ईवीएम खराब
दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के कुशोथर गांव हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या 231 पर ईवीएम में खराबी आ गई है. इसके चलते मतदान कार्य रुक गया है. जिला प्रशासन ईवीएम को दुरुस्त करने में जुटा है. दरभंगा लोकसभा चुनाव में सुबह 8.53 बजे तक दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 12.54 प्रतिशत मतदान हुआ.
सूर्यगढ़ा में शाम चार बजे तक ही वोटिंग
सूर्यगढ़ा विधानसभा के चिन्हित 119 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही वोटिंग की जा सकेगी. इधर, सुरक्षा कारणों से जमालपुर विधानसभा के दो और सूर्यगढ़ा विधानसभा के पांच बूथों को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए हर बूथ पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. नगर भवन के ही बूथ संख्या 60 और 61 पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. बूथ संख्या 61 को पिंक बूथ बनाया गया. इसमें महिला श्रमिक भी हैं.