पटना : साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए बिहार अब MLT पोर्टल से जुड़ गया है. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के डीआईजी मानवजोत सिंह ढिल्लो के मुताबिक एमएलएटी पोर्टल से बिहार जुड़ गया है. बताया गया कि सीबीआई राष्ट्रीय स्तर पर इसकी नोडल एजेंसी है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राष्ट्रीय स्तर का यह एक खास पोर्टल तैयार किया गया है, जिसका नाम एमएलएटी (म्युच्यूअल लीगल एसिस्टेंट ट्रिटी) रखा गया है. इस पोर्टल को सिर्फ जांच एजेंसी ही एक्सेस या उपयोग कर पाएगी. अन्य लोगों के लिए यह प्रतिबंधित है. इसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी.
इस पोर्टल से इंटरपोल, सीबीआई समेत देश-विदेश की अन्य जांच एजेंसियां भी जुड़ी हुई हैं. बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को साइबर से जुड़े मामलों की तफ्तीश के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है. देश में निजी डिजिटल डाटा संरक्षण कानून को 2023 में संशोधित करके पास किया गया. इसके बाद से फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल प्लेटफॉर्म वाली कंपनियों को उन सभी तरह की जानकारी जांच एजेंसियों के साथ साझा करना अनिवार्य हो गया है, जिसकी मांग एजेंसी करती है.