देवघर: विधानसभा चुनाव को लेकर देवघर में स्थानीय परिसदन में एक महत्वपूर्ण इंटर स्टेट पुलिस-प्रशासन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में देवघर, गोड्डा, भागलपुर, बांका, जमुई सहित बिहार-झारखंड के अन्य सीमावर्ती जिलों के पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारियों ने भाग लिया. भागलपुर और मुंगेर के आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक जुड़े. अध्यक्षता संथाल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने की. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सीमाओं की सीलिंग और विधि-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान तय हुआ कि दोनों राज्यों की पुलिस चुनाव के दौरान साझा रणनीति पर काम करेगी.

बाहरी नेता और मतदाता पर नजर

आयुक्त ने बताया कि मतदान के 48 घंटा पूर्व बाहरी मतदाता और नेताओं को चुनाव क्षेत्र से बाहर रखने को लेकर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गई, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके. बैठक में संथाल परगना आईजी, संथाल परगना डीआईजी, डीआईजी भागलपुर, उपायुक्त देवघर, भागलपुर जिला दंडाधिकारी, पुलिस अधीक्षक दुमका, पुलिस अधीक्षक देवघर, पुलिस अधीक्षक गोड्डा, पुलिस अधीक्षक बांका, उप विकास आयुक्त गोड्डा, आईटीडीए निदेशक दुमका, उप निर्वाचन पदाधिकरी, एडीएम जमुई, डीएसपी जमुई, बांका डीएसपी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

इन बिंदुओं पर चर्चा

  • सीमावर्ती इलाकों में बूथों पर विशेष चौकसी बरतने की योजना.
  • चेकनाका पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय.
  • बॉर्डर वाले जंगली क्षेत्रों में संयुक्त रूप से एलआरपी (लॉजिस्टिक रिस्पॉन्स प्लान) का संचालन.
  • अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान, जो एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग गए हैं.

 

Share.
Exit mobile version