रांची: धनबाद में एक निजी अस्पताल से एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया है. भाकपा माओवादियों के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद का ऐलान किया है. इसके अलावा पार्टी की ओर से जया के समुचित इलाज का प्रबंध करने और अन्य तीनों लोगों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करने का आग्रह पुलिस से किया है.
क्या लिखा है पत्र में प्रवक्ता आजाद ने
बिहार झारखण्ड स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य और क्रान्तिकारी महिला आंदोलन की नेत्री जया हेम्ब्रम (जया दीदी) और उनके साथ तीन लोग शांति कुमारी, डॉक्टर पाण्डेय और उनके सहयोगी को झारखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद जया दीदी को पुलिस अपने हिरासत में रखकर शारीरिक व मानसिक यातनाएं दे रही है. जया दी के साथ गिरफ्तार शांति कुमारी, डाक्टर पाण्डेय उनके सहयोगी को पुलिस हत्या की नीयत से गायब कर दिया है. हम जया दीदी व उनके साथ अन्य तीन लोगों की गिरफ्तारी, गायब व उनको दी जा रही यातनाएं का कड़ी निंदा व भर्त्सना करते हैं.
पीएलजीए के विभिन्न फार्मेशनों को बंद सफल बनाने की अपील
प्रवक्ता आज़ाद ने लिखा है कि हमारी पार्टी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के बिहार-झारखण्ड स्पेशल एरिया कमेटी क्रांतिकारी महिला आंदोलन की नेत्री जया दीदी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा पुछताछ के नाम पर दी जा रही शारीरिक व मानसिक यातनाएं का कड़ी शब्दों में निंदा व भर्त्सना करती है. आजाद ने कहा है कि 25 जुलाई को एक दिवसीय बिहार झारखण्ड बन्द का आह्वान किया है और हम अपनी अधिनस्त कार्यरत सभी पार्टी कतारों पीएलजीए के विभिन्न फार्मेशनों, संयुक्त मोची के कामरेडों से अपील किया है कि जया हेम्ब्रम सहित उनके साथ और तीन लोगों की गिरफ्तारी के विरूद्ध में आयोजित बंद कार्यक्रम को सफल बनावे.
संगठन की ओर से यह मांग रखी गयी है पुलिस के समक्ष
पत्र के माध्यम से आज़ाद ने पुलिस के समक्ष अपनी मांगें रखी है. उन्होंने कहा है कि जया हेम्ब्रम की जानलेवा गंभीर बीमारी हैप्पीटाईटिश, पथरी और कैंसर बीमारी का समूचित इलाज का प्रबन्ध किया जाए. अगर हमारी मांग को अनदेखी की गई तो हम कड़ी कदम उठाने के लिए विवश होंगे. इसके अलावा बोला है कि दूध, एम्बुलेंस, हॉस्पिटल, अखबारों आदि को बन्द से मुक्त रखा है.