पटना : बिहार की नीतीश सरकार इतिहास रचने वाली है. जी हां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज 2 नवंबर 1,20,336 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है. इस कार्यक्रम को लेकर पटना के गांधी मैदान में सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के 1,20,336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके बाद इन शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में योगदान करना है. गांधी मैदान में बिहार के विभिन्न जिलों से शिक्षक अभ्यर्थियों का महाजुटान हो रहा है. मुख्यमंत्री अपने हाथों से 500 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे.
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर गांधी मैदान में भव्य तैयारी की गई है. पश्चिम की ओर से आधे गांधी मैदान को घेर कर बैरिकेडिंग कर दी गई है. विभिन्न जिलों से शिक्षक जब पटना शहर के बॉर्डर पर पहुंचेंगे. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से एस्कॉर्ट कर गांधी मैदान तक लाया जाएगा. इसके लिए शहर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें : शराब नीति घोटाला : ईडी के समक्ष आज पेश नहीं होंगे केजरीवाल, नोटिस को बताया गैर कानूनी!
विभागीय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 03 बजे तक गांधी मैदान पहुंच जाएंगे. उसके बाद उनका संबोधन होगा. इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रमंडल मुख्यालय और जिला मुख्यालय स्तर तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ शिक्षा मंत्री समेत अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे.
पहले चरण में बीपीएससी के जरिए 1.70 लाख शिक्षकों की बहाली निकाली गई थी. इस परीक्षा में 1.20 लाख 336 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें बिहार से बाहर के अभ्यर्थी भी शामिल हैं. इन तमाम शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बिहार : सारण के इस बीडीओ के यहां विजिलेंस के छापे, एक किलो सोना के मिले गहने
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.