Joharlive Desk
खगड़िया। गर्भवती ग्रामीण और गरीब महिलाओं के लिए सरकार की ओर से भेजी गई दवा चूहे के शक्ति वर्धन के लिए रख दी गई। मामला खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड का है। जानकारी के अनुसार बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 12 की जनवितरण प्रणाली के डीलर उमेश पंडित के गोदाम में फोलिक एसिड और अन्य दवाएं भारी मात्रा में मिलीं ।
ये दवाएं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव की गरीब और गर्भवती महिलाओं को एनीमिया से लड़ने के लिए दी जाती हैं । जिस जगह पर इन दवाओं के कार्टन रखे मिले वहां बड़ी संख्या में चूहों की मौजूदगी पाई गई। दवा के बगल में ही डीलर केरोसिन का वितरण भी करता रहा है जिससे दवा की गुणवत्ता प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। बताया जाता है कि डीलर की पत्नी आशा फैसिलिटेटर है जिसे यह दवा आशा कार्यकर्ताओं के बीच वितरण के लिए दी गई थी।
जानकारी मिलने पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच करने भेजा। लोगों का कहना है कि गरीबों के हक की दवा का वितरण ना कर उसे यूं ही बर्बाद होने छोड़ देना गंभीर लापरवाही का द्योतक है। डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो कोई लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।