IPS आदित्य कुमार और पूर्णिया SP दयाशंकर को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया। गृह विभाग ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई हुई है। दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी में 90 लाख की प्रॉपर्टी और 63 लाख की ज्वेलरी मिली।
काली कमाई करने और उसे खपाने में कई लोग इनका साथ दे रहे थे। स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने उनके पटना से लेकर पूर्णिया तक में कुल 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
वहीं बिहार कैडर के IPS आदित्य कुमार ने अपने ऊपर शराबबंदी से जुड़े केस को खत्म कराने के लिए अपने दोस्त को हाईकोर्ट का फर्जी चीफ जस्टिस बना दिया था।
इस फर्जी चीफ जस्टिस ने DGP एसके सिंघल को फोन कर केस खत्म करने के लिए कहा। वह भी एक नहीं, 40 से 50 बार। केस खत्म होने के बाद खुफिया इनपुट से मामले का खुलासा हुआ।