JoharLive Desk

नवादा। हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने यहां वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में इनाम तो कभी किसी प्रतिष्ठित कंपनी एजेंसी दिलाने के बहाने ठगने वालों के गिरोह का भंडाफोड़ कर देवर- भाभी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 10 लाख रूपये नगद, एक लैपटॉप, एक स्केनर मशीन के साथ अन्य सामान बरामद किया है।
बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पोवटा साहिब थाना क्षेत्र के ओमप्रकाश नामक व्यक्ति को पतंजलि की एजेंसी दिलाने के नाम पर मोबाइल फोन के माध्यम से 19 लाख 50 हजार रुपये मोबाइल से ठग लिया थेे l उसने ठगे जाने की सूचना पुलिस को दी। हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर वारिसलीगंज में स्थानीय पुलिस के सहयोग से भवानिबीघा गांव में छापेमारी कर रामप्रवेस प्रसाद के पुत्र सुभाष कुमार और उसकी भाभी कंचन कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार देवर-भाभी के पास से 10 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक स्केनर मशीन, आठ मोबाइल, कई सिम के अलावा अन्य कई आपत्तिजनक सामान बरामदग किया। हिमाचल पुलिस के एएसआई रामलाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान कंचन का पति व मुख्य आरोपित सूरज मौके से भाग जाने में सफल हो गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों ठग को ट्रांजिट वारंट निर्गत होने के बाद हिमाचल प्रदेश साथ ले जायेंगेl

Share.
Exit mobile version