JoharLive Desk

पटना: बिहार सरकार ने राज्य सचिवालय में सरकारी कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी है। सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा तड़क-भड़क के कपड़े पहनकर आने पर सचिवालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि देखा जा रहा है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालयीन संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस (कैजुअल) पहनकर कायार्लय आ जाते हैं। ऐसा पहनावा कायार्लय की गरिमा के खिलाफ है।

राज्य सचिवालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक और सामान्य कपड़े पहनकर कायार्लय आने का आदेश दिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि कपड़ों का चयन करते समय मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर का ध्यान जरूर रखें।

Share.
Exit mobile version