पटना: बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है. राज्य शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि अब से कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए मासिक परीक्षा की जगह वीकली टेस्ट लिया जाएगा. ये बदलाव 2025 से लागू होंगे. नई व्यवस्था के तहत, मासिक एग्जाम को खत्म कर दिया गया है और अब हर सोमवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों का वीकली टेस्ट लिया जाएगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र (SERTC) कक्षा 1 से 8वीं तक की परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक की परीक्षाएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कराई जाएंगी.
इसके अलावा, कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया जाएगा. इंटरनल असेसमेंट का आयोजन पहले की तरह होगा, और इसका परिणाम छात्रों एवं उनके अभिभावकों के साथ साझा किया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी कोई बदलाव नहीं होगा और ये पहले की तरह आयोजित की जाएंगी.