पटना। आईजी अमित लोढ़ा की मुश्किलें भी बढ़ गई है। बिहार में सुपरकॉप के नाम से मशहूर और गया के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विशेष निगरानी इकाई ने जानकारी दी कि गया के तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में भ्रष्टाचार और निजी स्वार्थ के प्रमाण मिले है। एसवीयू की तरफ से बताया गया है कि सरकारी सेवा में रहने के दौरान भी नेटफ्लिक्स और फ्राइडे स्टोरी टेलर के साथ व्यावसायिक कार्य किया गया था। जांच एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने 7 दिसंबर को पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस केस की जांच पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे।
साल 2006 में चर्चा में आए थे
आपको बता दें आईपीएस अमित लोढ़ा की जिंदगी पर ही वेब सीरीज खाकी बनी है। जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। और काफी हिट साबित हुई। अमित लोढ़ा साल 2006 में पहली बार तब चर्चा में आए, जब उन्होंने शेखपुरा के ‘गब्बर सिंह’ कहे जाने वाले अशोक महतो और उसके साथी पिंटू महतो को जेल पहुंचाया था। इसके लिए उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। अमित लोढ़ा की गिनती बिहार के टॉप आईपीएस अफसरों में होती है। वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक और आंतरिक सुरक्षा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।