JoharLive Desk

बेगूसराय । कश्मीर में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के छह मजदूरों की हत्या को बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान प्रायोजित वारदात करार दिया है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर में अशांति फैलाने की पाकिस्तान की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। धारा 370 हटने से वह इतना फड़फड़ा रहा है लेकिन अब तो पीओके भी हमारा होगा। बुधवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के छह बेकसूर मजदूरों की पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हत्या कर दी। यह आतंकवादी पाकिस्तान की शह पर यूरोपियन प्रतिनिधि के सामने जानबूझकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं ताकि भारत की किरकिरी हो। लेकिन सब लोग सब कुछ जानते हैं। पाकिस्तान की ऐसी हरकत अब क्षणिक है क्योंकि जब दीपक बुझने वाला होता है तो लौ इसी तरह फड़फड़ाती है। कश्मीर में पाकिस्तान की मंशा कभी पूरी नहीं होगी।

गिरिराज सिंह ने कहा कि कश्मीर में अमन, चैन, शांति और कश्मीरियत के लिए सरकार पूरी तत्परता से लगी हुई है। अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में मिलाने की बारी है। बता दें कि यूरोपीय संसद के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी हकीकत जानने श्रीनगर पहुंचा हुआ है इसी दौरान मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कुत्रुसा में मजदूरों के समूह पर गोलीबारी की जिसमें पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के पांच मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा छठे घायल मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इसके बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर लगातार मुखर रहे गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जोरदार हमला किया है।

Share.
Exit mobile version