Joharlive Desk
राजगीर। जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि काको बिगहा गांव के निकट कल देर रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर अंधेरा था जिसके कारण यह दुर्घटना हुयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में इसी थाना क्षेत्र के काको बिगहा गांव निवासी विकास कुमार (18) और नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव निवासी प्रेम कुमार (19) शामिल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क दुर्घटना में भतीजे की मौत हो गयी तथा चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इसी थाना क्षेत्र के बिशनपुर चिरैया टोल वार्ड संख्या 11 निवासी सकलदीप राय का पुत्र शिवजतन राय और उसका भतीजा नीतीश कुमार (25) मोटरसाइकिल से जमीनी विवाद के सिलसिले में अनुमंडल कोर्ट तेघड़ा गये थे। वापस लौटने के दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर दुलारपुर गांव स्थित पेठिया गाछी के निकट एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में नीतीश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि शिवजतन गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।