Joharlive Desk
पटना। बिहार में सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड की चार और महिलाओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां सीवान की चार महिलाओं के कारोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की और बताया कि ये सभी रघुनाथपुर प्रखंड की रहने वाली है। इनमें से एक की उम्र 26 साल, दूसरी की 12 वर्ष, तीसरी की 18 और चौथी महिला की 29 वर्ष है।
श्री कुमार ने बताया कि इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं हैं और ये सभी रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार पंचायत में ही रहती हैं। ये सभी संक्रमित रघुनाथ प्रखंड निवासी उस युवक के परिवार की ही सदस्य बताई जाती हैं, जिसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि 03 अप्रैल को हुई थी। वह 21 मार्च को खाड़ी देश ओमान से भारत आया था। इन चार महिलाओं के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।
प्रधान सचिव ने बताया कि इससे पूर्व कल देर शाम आई जांच रिपोर्ट में नवादा के एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। वैसे, प्रारंभिक रिपोर्ट में इस व्यक्ति के दिल्ली से नवादा आने के बारे में पता चला है। लेकिन, वह अभी तक कितने लोगों के संपर्क में आया है, इसका पता लगाया जा रहा है।
वहीं, सीवान जिला प्रशासन ने बताया कि पंजवार पंचायत के तीन किलोमीटर क्षेत्र के सील करने के बाद कल यहां के 100 लोगों को जिले के अलग-अलग होटलों में बनाए क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया। साथ ही कुल 22 लोगों के स्वाब सैंपल कल जांच के लिए पटना भेजा गया था। इससे पूर्व बुधवार को रघुनाथपुर प्रखंड के चार और लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इनमें एक प्रखंड के पहले संक्रमित युवकी मां, पत्नी, चचेरे भाई और बहन शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में 43 संक्रमितों में से 15 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमे मुंगेर की एक महिला, बच्चा और युवक, पटना के निजी अस्पताल की नर्स और वार्ड ब्वॉय, पटना के दीघा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला, पटना सिटी के बटाऊकुआं और फुलवारीशरीफ के बवनपुरा के एक-एक युवक, खाड़ी देश से लौटे सीवान के चार युवक, सहरसा के दो युवक और बेगूसराय के एक युवक शामिल हैं।