Joharlive Desk
भागलपुर। जिले के खरीक थाना क्षेत्र में खरीक चौक के निकट आज सुबह पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में एक दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने यहां बताया कि पिकअप वैन पर सवार कुछ लोग नवगछिया से पटना की ओर जा रहे थे तभी खरीक चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिकअप वैन पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
श्री कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान झारखंड की राजधानी रांची निवासी गोपाल पांडेय उनकी पत्नी उषा देवी , नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी पिकअप चालक गुंजन कुमार और सहचालक सुनील यादव के रूप में की गयी है। घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।