JoharLive Team
मधुबनी। जिले में जयनगर थाना क्षेत्र के बी. बी. कॉलेज गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 105 पर आज ट्रक और बोलेरो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कॉलेज गेट के सामने ट्रक और मध्य प्रदेश के चित्रकूट से आ रही बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हुई। इस दुर्घटना में तीन चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। बोलेरो सवार मध्यप्रदेश के चित्रकूट के रहने वाले बताये जाते हैं। वहीं, चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।