Joharlive Desk
मुजफ्फरपुर । जिले में बुधवार को एक बेहद की दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक ऑटो और पिकअप वैन की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार एक ही परिवार के सदस्य हैं। इस हादमें से एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना एनएच 77 पर महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के कोडलडिया के पास हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ऑटो यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे पिकअप वैन ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद करीब तीन किलोमीटर तक जाम लग गया। मारे गए लोगों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है।
पुलिस के मुताबिक सुबह कुहासे की वजह से ये हादसा हुआ है। सुबह दृश्यता के कम होने की वजह से पिकअप वैन चालक विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो को नहीं देख पाया और जिसके चलते यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों की गति तेज थी जिसकी वहज से ऑटो में सवार लोग टक्कर के दौरान उछलकर बाहर गिर पड़े और मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद पिकअप वैन का चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजन आक्रोशित हैं। साथ ही गुस्साए स्थानीय लोगों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाईवे पर हरिरामपुर के पास जाम लगा दिया है।