JoharLive Desk
छपरा : बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने सारण जिले के मढ़ौरा में मंगलवार की देर शाम अपराधियों और एसआईटी की टीम के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद दारोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही मोहम्मद अफरोज को आज सलामी दी।
श्री पांडेय पटना से छपरा के पुलिस लाइन पहुंचे और मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सलामी दी। श्री पांडेय के साथ सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर अंतिम विदाई दी।
गौरतलब है कि सारण जिले के मरौढ़ा थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक के निकट कल देर शाम अपराधियों के साथ हुई हुयी मुठभेड़ में दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही मोहम्मद अफरोज शहीद हो गये थे ।