Bihar DElEd Entrance Exam 2023 : बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं। ये एडमिट कार्ड बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किए हैं। वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बिहार डीएलएड परीक्षा में बैठ रहे हों, वे अपने कॉलेज से इन्हें कलेक्ट कर सकते हैं। वहीं कॉलेज प्रिंसिपल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया हुआ है। ऐसा करने के लिए बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – secondary.biharboardonline.com ।

इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। उम्मीदवार ये भी देख लें कि एडमिट कार्ड प्रिंसिपल द्वारा साइन होना चाहिए। एडमिट कार्ड पहले और दूसरे साल के कैंडिडेट्स के लिए जारी हुए हैं। वे कैंडिडेट्स जो पहले साल की परीक्षा में एब्सेंट रहे हों और जिन्होंने इस साल आवेदन किया है, वे जरूर से फेल और एक्सर्टनल सब्जेक्ट्स की परीक्षा में शामिल हो जाएं, तभी उनका कोर्स कंप्लीट माना जाएगा।

कब होगी परीक्षा

बिहार डीएलएड परीक्षा 2023 का आयोजन 10 से 15 जुलाई 2023 के बीच में किया जाएगा। वहीं अरवल जिले में परीक्षा 17 से 20 जुलाई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। जहां तक एग्जाम की टाइमिंग की बात है तो पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे के बीच होगा। इसी तरह दूसरे शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर में 2 बजे से शाम 5.15 के बीच किया जाएगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.com पर।
यहां होमपेज पर DElEd Admit Card नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Share.
Exit mobile version