Joahrlive Desk

पटना। बिहार के मुंगेर में तीन नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, संजय कुमार के अनुसार छह महीने की बच्ची समेत तीन लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। जिससे राज्य में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है।

तीनों मामले गुरुवार देर मुंगेर जिले से मिले। संक्रमितों में एक छह माह की बच्ची के अलावा 21 साल की एक महिला और एक 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। तीनों जमालपुर ब्लॉक के एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसी परिवार में इससे पहले सात मामले पाए गए हैं। जिनमें दो वर्षीय लड़की समेत छह लोग पॉजिटिव हैं।

बक्सर और मुंगेर जिलों में गरुवार को कोरोना संक्रमण का आठ नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 80 हो गई थी, जबकि इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गई थी ।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बक्सर जिला में दो पुरुष 67 और 35 वर्षीय, मुंगेर जिले में दो पुरूष 40 और 38 वर्षीय एवं चार महिलाएं 55, 26, 20, और 02 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। गुरुवार को बक्सर जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों मरीज पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आए थे, जबकि मुंगेर में पाए गए छह मरीज एक संक्रमित मरीज के परिजन हैं ।

बिहार में कोरोना संक्रमण के बृहस्पतिवार तक सीवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 17, बेगुसराय आठ, पटना एवं नालंदा में छह-छह, गया में पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा बक्सर में दो, सारण, लखीसराय, भागलपुर एवं वैशाली में एक-एक मामला प्रकाश में आया है।

गौरतलब है कि ओमान से लौटे सीवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बिहार में अबतक 8834 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 37 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Share.
Exit mobile version