Joharlive Desk
पटना। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर सोलह हो गई है वहीं राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाजरत एक महिला मरीज की दो बार लगातार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरएमआरआई) के सूत्रों ने आज यहां बताया कि आरएमआरआई में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में आज सुबह 44 मरीजों के रक्त के नमूनों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में 43 निगटिव जबकि गोपालगंज के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गोपालगंज सदर के अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पाल ने बताया कि दुबई से लौटे गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के बेदूटोला निवासी एक 35 वर्षीय युवक के रक्त का नमूना जांच के लिए आरएमआरआई भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में उसे इस वायरस से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। उन्हाेंने बताया कि इस गांव के तीन किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया गया है।