पटना : बिहार में एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरमाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान नीतीश के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी भी थे. नीतीश पहले एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उसके बाद वो सीधे राजभवन पहुंच गए. ये उनका अचानक कार्यक्रम बना. इससे पहले वे राज्यपाल के साथ एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत हुए. दोपहर 12.40 बजे के बाद नीतीश और विजय चौधरी राजभवन से बाहर निकले. दोनों नेताओं की राज्यपाल से करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदल सकते हैं. ऐसे में यह मुलाकात काफी मायने रखती है. कहा यह भी जा रहा है कि नीतीश कुमार ने बजट सत्र को लेकर राज्यपाल से बात की है.
#WATCH | Patna: On the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose, Bihar Chief Minister Nitish Kumar and Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav pay floral tributes to Netaji. pic.twitter.com/XfRrGKvNIZ
— ANI (@ANI) January 23, 2024
बिहार के सियासी हाल पर मांझी का ट्वीट
जीतनराम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बंगला में कहते हैं खेला होबे, मगही में कहते हैं खेला होकतो, भोजपुरी में कहते हैं खेला होखी, बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं. जीतन राम मांझी के इस पोस्ट पर सूबे में सियासी पारा चढ़ गया. इसकी चर्चा इसलिए भी होने लगी क्योंकि नीतीश कुमार इसी बीच अचानक राज्यपाल से मिलने लगे. जिसे लेकर कई तरह की सियासी अटकलें लगने लगी.
बंगला में कहतें हैं,
“खेला होबे”
मगही में कहतें हैं,
“खेला होकतो”
भोजपुरी में कहतें हैं,
“खेला होखी”
बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 23, 2024
इसे भी पढ़ें: प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर राजधानी में जन्मे 80 बच्चे, क्या होगा सबका नाम