बेतिया : बेतिया जिले के बड़ी नौतन में चंद्रावत नदी में स्नान के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यह घटना स्थानीय जिउतिया पर्व के अवसर पर हुई, जब बच्चे और महिलाएं नदी में स्नान के लिए गई थीं.
क्या है मामला
सूचना के अनुसार, 12 वर्षीय आफान और 8 वर्षीय मुराद अली नदी में स्नान करते समय डूब गए. मुराद अली के डूबने पर आफान उसे बचाने गया, लेकिन दोनों ही डूब गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव वाले नदी किनारे इकट्ठा हो गए और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव को काफी प्रयास के बाद निकाला गया.
गांव में मातम
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और गांव में शोक का माहौल है. दोनों बच्चों की पहचान नौतन के बलूआ निवासी सकिल मियां के पुत्र आफान और आजाद खां के पुत्र मुराद अली के रूप में हुई है. यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए एक बड़ा सदमा है.
Also Read: झारखंड में बीजेपी की ‘गोगो दीदी योजना’, मंईयां सम्मान योजना को देगी चुनौती