Joharlive Desk
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के क्वारंटीन केंद्रों में मौजूद प्रवासियों के साथ बातचीत की। बिहार के क्वारंटीन केंद्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नीतीश कुमार खुद इन केंद्रों पर नजर रख रहे हैं।
सीएम नीतीश के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। सीएम नीतीश ने 10 जिलों के प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन केंद्रों की समीक्षा की। ये 10 जिले, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया ,गया ,बेगूसराय, रोहतास, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी और शिवहर हैं।
इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि संबंधित जिले के जिलाधिकारी प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन केंद्रों की समीक्षा हेतु लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जा सके।