पटना: बिहार सरकार द्वारा जातीय गणना का डाटा रिलीज किए जाने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया है. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा वह कि अभी मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेगा. 6 अक्टूबर को मामला सुनवाई के लिए लगा है, उसी समय आपकी दलील सुनेंगे.
इधर बिहार में जातीय गणना के आंकड़े जारी होने के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें 9 दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इससे पहले गणना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री ने बताया था कि 9 पार्टियों की राय से जाति आधारित गणना का काम हुआ है. सोमवार को एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि सारी पार्टियों के सामने सारी चीजें रखी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रांची मंडल से चलने वाली 9 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट