पटना। बिहार बोर्ड ने 10वीं या मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनीं हैं। रिजल्ट के पास प्रतिशत 79.88 रहा है। बाेर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे एसएमएस के माध्यम से भी जाना जा सकता है। परीक्षार्थी सबसे पहले रिजल्ट जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रजिस्टर कर सकते हैं।
टॉपर रामायणी राय को 490 अंक की थी उम्मीद। बताया- टॉप करने के लिए की थी पढ़ाई। बड़ा होकर जर्नलिस्ट बन आम लोगों की आवाज बनना चाहती हैं।
पटना के खुसरुपुर महादेव हाईस्कूल की छात्रा निर्जला कुमारी चौथी टॉपर हैं। तीन पांचवें टॉपर भोजपुर के अनुराग कुमार, जमुई के सुशील कुमार और खेड़ाई के निखिल कुमार हैं।
सेकेंड टॉपर सानिया के पिता मिठाई की दुकान चलाते हैं। सानिया बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। दूसरे सेकेंड टॉपर विवेक आइआइटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं।