Patna : बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज की कार्यवाही एक साथ चल रही थी. लेकिन शुरू होते ही राष्ट्रगान को लेकर भारी हंगामे के आसार बन गए. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने CM नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रगान के दौरान अपमानजनक व्यवहार किया है. बता दें कि गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बीच CM नीतीश कुमार अपने ठीक बगल में खड़े दीपक कुमार से बातचीत करते हुए नजर आए थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार दिया और CM से माफी की मांग की.
क्या नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो चुके है?
अगर हां तो फिर सरकार कौन चला रहा है?
क्योंकि राष्ट्रगान हो रहा है और ये जनाब मस्ती में इधर उधर ताककर गप्प मार रहे है,बेशर्म जैसे मुस्करा रहे हैं.
चचा कुर्सी छोड़िए, इस्तीफा दीजिये और बिहार एवं देश का अपमान बंद कीजिए। pic.twitter.com/IukZFnCUSE
— Indian Youth Congress (@IYC) March 20, 2025
जानबूझकर राष्ट्रगान का किया अपमान
इसी को लेकर आज विधानमंडल के बाहर विपक्षी सदस्यों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और CM से इस्तीफे की मांग की. उनका कहना था कि CM ने जानबूझकर राष्ट्रगान का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें या तो माफी मांगनी चाहिए या फिर इस्तीफा देना चाहिए. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्य सदन के मुख्य गेट के पास पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. अब यह देखना होगा कि विधानसभा में विपक्षी दलों का यह प्रदर्शन मुख्यमंत्री और सरकार के लिए क्या परिणाम लाता है.
Also Read : केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद के मामा को अपराधियों ने मारी गो’ली
Also Read : झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश, 16 जिलों में आंधी और ठनका का अलर्ट
Also Read : पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
Also Read : तीखा है मगर सेहत के लिये वरदान है कंटोला, जानें फायदा
Also Read : अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का क्या है महत्व और इतिहास… जानिए यहां
Also Read : वायु प्रदूषण में दिल्ली के बाद कोलकाता आई लाइन में , CSE रिपोर्ट ने किया खुलासा