पटना : बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत के बाद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। इस बीच बिहार विधानसभा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विधानसभा परिसर के बाहर भारी संख्या में स्पेशल पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं किसी को भी अंदर जाने से मना कर दिया गया है। इस बीच राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद के हमारे कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की चोट लगने से मौत हुई है। हमारे दर्जनों महिलाएं और कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटा गया है। इनका खून बेकार नहीं जाएगा, जनता इनके खून का बदला लेगी।

विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च

बता दें कि विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से विधानसभा तक विरोध मार्च निकाला। इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में हजारों की संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया। गुरुवार की दोपहर एक बजे के बाद जैसे ही मार्च में शामिल भाजपा नेता गांधी मैदान से विधानसभा की ओर बढ़े। तभी डाकबंगला चौराहे के पास पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसी दौरान दोनों के बीच झड़प की स्थिति बन गई।

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का पुलिस ने किया प्रयोग

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान ही बीजेपी नेता की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता उग्र हो गए और हंगामा कर रहे हैं। आरोप लगाया गया कि बीजेपी नेता की मौत लाठीचार्ज के कारण हुई है। हालांकि सरकार ने इसे खारिज कर दिया। सरकार का कहना है कि जहानाबाद के एक व्यक्ति विजय सिंह छज्जूबाग में सड़क किनारे अचेतावस्था में पाए गए थे। शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। विस्तृत विवरण प्राप्त किया जा रहा है।

इलाज के दौरान बीजेपी नेता ने तोड़ा दम

बीजेपी नेता मृतक विजय कुमार सिंह जहानाबाद के प्रदेश महामंत्री हैं। बताया जाता है कि लाठीचार्ज के दौरान विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी थी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। आनन-फानन में उन्हें बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में ले जाया गया था लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने विजय कुमार सिंह को पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान ही बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया।

Share.
Exit mobile version