Joharlive Desk
पटना। बिहार के नालंदा जिले में एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 हो गई वहीं, कुल पॉजिटिव मरीजों में 42 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज आई जांच रिपोर्ट में नालंदा जिले के बिहारशरीफ में एक और व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष है। इससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।
श्री कुमार ने बताया कि नालंदा जिले में सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मुहल्ला निवासी 34 वर्षीय एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की 13 अप्रैल को देर शाम आई रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी। वह 21 मार्च 2020 को खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई से भारत आया था। उन्होंने बताया कि आज की रिपोर्ट में संक्रमित हुआ व्यक्ति भी इसी युवक के संपर्क में आया था।