पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार दोपहर आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है.
जानें कब शुरू होंगी परीक्षाएं
जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड 17 से 25 फरवरी को मेट्रिक की परीक्षा का आयोजन होगा. इसका रिजल्ट मार्च या अप्रैल में जारी हो जाएगा. वहीं, इंटर परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक होगी. अब प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख की जगह दो लाख की राशि दी जाएगी. ऐसे ही दूसरे स्थान को डेढ़ लाख और तीसरे को एक लाख की राशि दी जाएगी. बोर्ड ने राशि को दोगुना कर दिया है.
यहां से डाउनलोड करें एग्जाम डेटशीट
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इंटर परीक्षा में 12 लाख 89 हजार 601 और मीट्रिक की परीक्षा 15 लाख 81 हजार 79 छात्रों ने फॉर्म भरा है. डेटशीट आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड की जा सकती है. बिहार में 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच और 12वीं की परीक्षा एक फरवरी से आयोजित की जाएंगी.
Also Read: निलंबित IAS पूजा सिंघल को कोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत