JoharLive Desk
हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के निकट एक लाइन होटल के पास खड़े ट्रक से पुलिस ने 8000 लीटर प्रतिबंधित स्प्रीट बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लाइन होटल के पास खड़े ट्रक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित स्प्रीट रखे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कल देर रात ट्रक की तलाशी ली गई। इस क्रम में ट्रक से 8000 लीटर स्प्रीट बरामद की गई।
सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई में ट्रक चालक मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पंजाब का रहने वाला है। गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि वह पश्चिम बंगाल से स्प्रीट लेकर सारण जिले के शीतलपुर जा रहा था। रास्ता भूलने की वजह से वह लाइन होटल पर ट्रक खड़ा करके खाना खा रहा था।
सूत्रों ने बताया कि चालक ने इस इलाके में स्प्रीट और शराब की तस्करी करने वाले नेटवर्क का भी खुलासा किया है। उसकी सूचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।