Joharlive Desk

सुपौल। जिले के सदर थाना क्षेत्र के भेलाही चौक के निकट दो मोटरसाइकिलों के बीच हुयी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुपौल-सहरसा सड़क मार्ग पर कल रात दो मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए । मृतक की पहचान सहरसा जिले के नबहठा निवासी शौकत (45) के रूप में की गयी है। वह पेशे से ठेकेदार था और सुपौल में अपना काम करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
वहीं सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओभर ब्रीज के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मशरक- महम्मदपुर राज्य मार्ग 90 पर रेलवे ओभर ब्रीज के निकट कल देर रात अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के एकावना गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह (30) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में घायल घायल युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के अमरदह गांव निवासी राघव सिंह के 26 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह है जिसे मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share.
Exit mobile version