JoharLive Desk
मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निकट अपराधियों ने मोटरसाइकिल एजेंसी के संचालक से 17 लाख रूपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोटरसाइकिल संचालक अनुज कुमार सिंह उर्फ़ लड्डू कल रात अनुज भैरव स्थान स्थित एजेंसी से बिक्री की राशि लेकर कार से घर लौट रहे थे तभी गोपालपुर गांव के निकट मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद अपराधी , व्यवसायी के पास थैले में रखे 17 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक :नगर: नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी गयी है।