Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2025 के 12वीं इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस रिजल्ट की घोषणा की. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे. बता दें कि इस साल परीक्षा में कुल 12.92 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं थीं. 12वीं की परीक्षा में कुल 86.50 % छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, जिनमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों में अच्छे परिणाम आए हैं.
तीनों में टॉपर्स बनीं लड़कियां
इस वर्ष के रिजल्ट में एक और खास बात रही कि तीनों संकायों में टॉपर्स लड़कियां बनीं. साइंस में पश्चिम चंपारण के बेतिया की छात्रा प्रिया जायसवाल ने 96.8 % अंक यानी 484 अंक प्राप्त कर बिहार टॉप किया. वहीं, कॉमर्स में वैशाली के हाजीपुर स्थित जेएल कॉलेज की छात्रा रौशनी कुमारी ने 95 % अंक यानी 475 अंक हासिल किए. आर्ट्स में अंकिता कुमारी ने 94.6 % अंक प्राप्त कर टॉप किया.
इस साल बिहार बोर्ड टॉपर्स को देंगे दोगुना इनाम
1ST RANK : छात्र को 2 लाख रुपये, लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल मिलेगा. पहले यह इनाम 1 लाख रुपये था.
2ND RANK : छात्र को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, जो पहले 75,000 रुपये थे.
3RD RANK : छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे, जो पहले 50,000 रुपये थे.
4TH-10TH RANK : छात्रों को 30,000 रुपये मिलेंगे.
बता दें कि बिहार बोर्ड की यह परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी और 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 11,07,213 विद्यार्थी सफल हुए, जबकि 1,72,869 विद्यार्थी असफल हुए. विद्यार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड ने पिछले छह सालों से इंटरमीडिएट रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड बना रखा है.
Also Read : झारखंड विस : निजी कंपनियों में 75 % आरक्षण के मुद्दे पर MLA जयराम महतो ने सरकार को घेरा