Joharlive Desk

पटना। बिहार के बेगूसराय जिले में नौ, दरभंगा में दो और सुपौल में एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा 761 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां बताया कि कल देर आई स्वाब सैम्पल जांच रिपोर्ट में बेगूसराय के पोखरिया में 30 वर्ष की एक महिला, नवाकोठी में 21 वर्ष की एक युवती और 23 वर्ष का एक युवक तथा बखरी में 19 और 28 वर्ष के दो, गढ़पुरा में 48 वर्ष का एक, छौराही में 32 वर्ष का एक, बरौनी में 36 वर्ष का एक और कुसमौथ में 48 वर्ष का एक पुरुष वहीं दरभंगा के हनुमान नगर में 32 वर्ष का एक एवं बेनीपुर में 37 वर्ष का एक तथा सुपौल के त्रिवेणीगंज में 17 वर्ष के एक किशोर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

श्री कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित बाहर से आए हुए हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इस तरह बिहार में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 761 हो गया है।

प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 37 हैं। 115 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 60 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में 71 संक्रमितों में से 35, नालंदा में 51 संक्रमितों में से 36 और बक्सर के 56 में से 55 कोरोना को मात दे चुके हैं।

लॉकडाउन में पाठकों की पसंद बना www.joharlive.com

डिजिटल युग में यूजर्स के क्लिक पाने के होड़ में कई बार इंटरनेट के माध्यमों से मिलनी वाली खबरों पर भरोसा कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान ऐतिहासिक तौर पर भारत के हजारों पाठकों तक पहुंच कर www.joharlive.com ने साबित किया है कि देश ही नहीं विदेशों के भी पाठकों ने विश्वसनीय खबरों के लिए www.joharlive.com का रुख किया है। लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग डिजिटल माध्यमों जैसे गूगल, फेसबुक, ट्विटर व कई अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए लोगों ने www.joharlive.com की खबरों को पढ़ा।

Share.
Exit mobile version