JoharLive Desk

नगर विभाग विभाग में अगले साल बंपर बहाली होने जा रही है। विभाग में कुल 1056 पदों की बहाली होगी। अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, यूनियर इंजीनियर, चीफ डाउन प्लानर, एसोसिएट टाउन प्लानर, असिस्टेंट टाउन प्लानर, सचिवालय सहायक, अपर डिविजन क्लर्क, निजी सहायक, स्टोनोग्राफर व लोअर डिविजन के पद शामिल हैं। 631 पदों के लिए वैकेंसी आ चुकी है और बहाली 31 जनवरी तक हो जाएगी। इन पदों के लिए 19 दिसम्बर से 8 जनवरी तक आवेदन जमा होंगे। शेष पदों पर बहाली के लिए अगले सप्ताह वैकेंसी आएगी। इन अधिकारियों व कँरचारियों की बहाली के लिए विभाग ने एचआर एजेंसी बहाल कर लिया है। सभी पदों पर बहाली के लिए रोस्टर क्लीयर करा लिया गया है। कुछ पदों कछे लिए मानदेय भी निर्धारित कर लिया गया है।

नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विभाग में रिक्त पदों पर भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी पदों के लिए आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। सारी नियुक्ति संविदा पर होगी जिसमें सेवानिवृत्त अधिकारियों को भी मौका मिलेगा। मुख्य अभियंता के 5, अधीक्षण अभियंता के 20, कार्यपालक अभियंता के 14, सहायक अभियंता के 63, जुनियर इंजीनियर के 463, चीफ टाउन प्लानर के एक, एसोसिएट टाउन प्लानर के 4, असिस्टेंट टाउन प्लानर के 22, अपर डिविजन क्लर्क के 4, निजी सहायक के 4, स्ट्रेनोग्राफर के 5 व लोअर डिविजन क्लर्क के 4 पद हैं। इन सारे पदों पर विभाग खुद बहाली करेगा। वहीं 425 पदों पर बहाली के लिए अगले सप्ताह वैकेंसी आएगी। इसमें नगर प्रबंधक के 163, कार्यपालक अभियंता सिविल के 70 व सहायक अभियंता सिविल के 192 पद शामिल हैं। नगर प्रबंधक के 163 पदों पर बहाली बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा करेगी। इन पदों पर मार्ञ तक बहाली पूरी हो जाएगी।

अन्य विभागों से प्रतिनियुक्त होंगे अभियंता

आनंद किशोर ने बताया कि नगर विकास विभाग में अन्य विभागों से अभियंताओं को प्रतिनियुक्ति पर लाया जा रहा है। राज्य सरकार के स्तर पर इसका निर्णय हो चुका है। पथ निर्माण विभाग से 16 कार्यपालक अभियंता व 21 सहायक अभियनता, सिंचाई विभाग से 2 अधीक्षण अभियंता, 4 कार्यपालक अभियंता व 4 जुनियर इंजीनियर, ऊर्जा विभाग से 6 कार्यपालक अभियनता व 4 सहायक अभियंता और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से 3 अधीक्षण अभियंता को प्रतिनियुक्ति पर लाया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version