दुमका। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के नेतृत्व मे जिला प्रशासन ने शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में अबतक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक कार्रवाई की है। कारवाई के तहत अवैध रूप से संचालित कई क्रशर, क्रशर कार्यालय और अन्य संरचनाओं पर बुलडोजर चला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया है। जिले से भारी पुलिस बल के साथ गयी अधिकारियों की टीम ने ऐसे सभी क्रशर युनटों पर कारवाई कर उन्हें ढाह दिया है जो बंद कर रखे गये थे या जिसके वैद्य होने का कागजात दिखाने कोई सामने नहीं आया। ऐसे क्रशरों को अवैध मानते हुए बुल्डोजर चला कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया गया है। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की कड़ी कारवाई अभी जारी रहेगी।