Mumbai: Bigg Boss 18 Grand Finale बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आज 19 जनवरी की रात 9 बजे शुरू हो जाएगा है. शो को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट दिख रहा है. हो भी क्यों नहीं, आज जनता को सीजन की ट्रॉफी का हकदार जो मिलने वाला है. फिलहाल घर में 6 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं जो फिनाले की रेस में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार अपने पसंदीदा प्लेयर्स को विनर बनाने की अपील कर रहे हैं. वहीं, वोटिंग ट्रेंड में भी लगातार अपडेट देखने को मिल रहा है.
🚨 BREAKING! Aamir Khan to be part of Bigg Boss 18 Grand FINALE
☆ Aamir Khan, Junaid Khan, and Khushi Kapoor to make a special appearance during the finale to promote their upcoming movie Loveyapa.
☆ Akshay Kumar will also join to promote Sky Force.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
जानें लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड
ताजा रैंकिंग को देखें तो इसमें एक ऐसा कंटेस्टेंट ऊपर जाता दिखाई दे रहा है जिसको लेकर दर्शकों की उम्मीदें कम हो गई थीं. सोशल मीडिया पर आए नए आए वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से करणवीर मेहरा तीसरे नंबर से खिसकते दिखाई दे रहे हैं. उनकी जगह पर अब रजत दलाल ने अपनी कुर्सी जमा ली है. हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखकर लग रहा था कि रजत की लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिलेगी मगर ऐसा नहीं हुआ.
पहले नंबर पर इसने बनाई पकड़
पहले नंबर पर शो के लाडले अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. हालांकि विवियन और रजत के वोटों में काफी कम मार्जिन है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वो पहले नंबर पर भी आ सकते हैं. करणवीर अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. जबकि अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग बॉटम 3 में नजर आ रहे हैं.
जानें विनर की प्राइज मनी
बिग बॉस 18 के विनर को चमचमाती ट्राफी मिलेगी और साथ ही 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिलेगी. सलमान खान ने ट्राफी की झलक कुछ दिन पहले ही दिखाई थी.
फिनाले में शामिल होगी सिकंदर की कास्ट?
रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर के कलाकार और क्रू मेंबस शामिल होंगे. अगर ऐसा होता है तो दर्शकों के लिए ये एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है. सिकंदर इसी साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
कितने बजे है फिनाले, यहां देखें लाइव टेलीकास्ट
‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी यानी आज रात को 9:30 बजे से होने वाला है. दर्शक कलर्स टीवी पर इसका सीधा प्रसारण देख पाएंगे हैं. अगर आपके पास टीवी मौजूद नहीं है तो आप इसे जियो सिनेमा पर जाकर भी देख सकते हैं. शो को ऑनलाइन भी स्ट्रीम किया जाने वाला है. इसके लिए बस 29 रुपये के रिचार्ज की जरूरत पड़ेगी. तीन घंटे तक चलने वाला यह शो ड्रामा, इमोशन और ढेर सारे एंटरटेनमेंट से भरा होने वाला है.
Voting lines are now closed! May the most deserving contestant, who got maximum votes, win the Bigg Boss 18 title and trophy.
Note: Voting lines might reopen at midnight for the Top 2 finalists for 5-10 minutes. Be ready and Stay tuned!
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
Also Read: भारतीय शूटर मनु भाकर के घर में पसरा मातम, जानें क्यों