Mumbai : Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले में करणवीर मेहरा ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया. उन्होंने शो के फिनाले में विवियन डीसेना को हराकर इस सीजन का खिताब जीता. इसके साथ ही करणवीर को 50 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला. करणवीर की इस जीत से उनके फैंस और परिवार बेहद खुश नजर आए. बिग बॉस 18 के पहले, करणवीर ने “खतरों के खिलाड़ी” सीजन भी जीतने का गौरव प्राप्त किया था. शो के शुरुआत में ही उन्होंने दावा किया था कि वे बिग बॉस की ट्रॉफी भी जीतकर लाएंगे.
A moment when Salman Khan announced Karanveer Mehra name as Winner of Bigg Boss 18.pic.twitter.com/930JdTGlBw
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
टॉप 6 में कांटे की टक्कर
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में कुल 6 प्रतियोगी थे: ईशा सिंह, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना. सबसे पहले ईशा सिंह बाहर हुईं, उसके बाद चुम दरांग और फिर अविनाश मिश्रा का सफर भी खत्म हो गया. रजत दलाल ने टॉप 3 में जगह बनाई, लेकिन वे टॉप 2 में नहीं पहुंच सके.
करणवीर का बिग बॉस में सफर
करणवीर का बिग बॉस का सफर 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था, और ये तीन महीने उनके लिए कई उतार-चढ़ाव से भरे रहे. घर में उनके निजी जीवन, खानपान और गेम के संबंध में कई बार विवाद देखने को मिले. उन्हें कभी शिल्पा शिरोडकर से धोखा मिला, तो कभी उनके खेल और सुस्त रवैये को लेकर आलोचना की गई. लेकिन समय के साथ, करणवीर ने अपनी कमियों को सुधारते हुए खुद को साबित किया और शो के विनर बने.
चुम दरांग के साथ स्पेशल बॉन्ड
करणवीर की जर्नी में चुम दरांग का खास स्थान था. दोनों के बीच गहरी दोस्ती और रिश्ते को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें सपोर्ट करते हुए हैशटैग भी बनाए. चुम दरांग के घर से बाहर होते ही उन्होंने करणवीर से कहा कि ट्रॉफी घर ही आनी चाहिए.
Also Read:प्लांट के पूर्व गार्ड ने दोस्तों संग मिल सुपरवाइजर को लगाया था ठिकाना, हुआ खुलासा
Also Read: इस रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात महिला का शव, इलाके में सनसनी
Also Read: बेतिया में पांच लोगों की संदिग्ध मौ’त, शराब की आशंका